bulero-accident

देहरादून: अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार रामनगर-मौलेखाल मोटर मार्ग पर रामनगर से चमकना जा रहीं एक बुलोरो यूके 019, 0087 जीप टूकरा के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त जीप में छह लोग सवार थे। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं। घायलों में एक दस माह की बच्ची दिव्याशी भी है। मृतक गीता देवी पत्नी सुन्दर सिंह (35 वर्ष) के अलावा घायलों में सुन्दर सिंह पुत्र गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र गुसाईं सिंह, ज्योती पुत्री राजेन्द्र सिंह, के साथ गाडी चालक गिरीश सिंह पुत्र गोविंद सिंह है। सभी लोग चमकना के ग्रामीण हैं।