बागेश्वर: उत्तराखण्ड के पहाड़ों में लगातार बारिश से कुमायूं के कपकोट तथा बागेश्वर में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से कपकोट में सरयू नदी का पानी उफान पर है। डीएम ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। भीमताल में थाने की दीवार टूट गई है। नैनीताल में दस सड़कें बंद हैं। पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा सहित पुरे कुमायूं में डेढ़ सौ से ज्यादा सड़क बंद हो गई है। हल्द्वानी में हल्दूपोखरा नायक गांव में रकसिया नाले ने कई खेतों को तहस नहस कर दिया है। जबकि कई घरों में पानी घुस गया है।
पिथौरागढ़: लगातार तेज बारिश ओर बदल फटने से अचानक रामगंगा व सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी आरएस राणा ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को जानकारी दे दी है। इसके साथ ही लोगों से दोनों नदियों के किनारे आवागन न करने और इन नदियों के आसपास खतरे की संभावना वाले स्थानों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर इस क्षेत्रों में पुलिस चौकियों-थानों तथा संबंधित विभागीय कर्मचारियों, वीडीओ व ग्राम प्रहरियों को अलर्ट रहने तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करने को कहा गया है। बारिश के बीच मलबा आने से जिले के कई मार्ग अभी भी बंद हैं। दोपहर तक घाट-पिथौरागढ़ रोड गुरना सहित एकाधिक स्थानों पर मलबा आने से बंद रही। थल-मुनस्यारी रोड रातीगाड़ व बानिक के पास बंद है जबकि इसी मार्ग पर स्थित खतरे की जद में आए हरडिया पुल को मरम्मत के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
ग्वालदम: क्षेत्र में हुई बरसात से गोमती का जल स्तर भी बढ़ गया। प्रशासन ने जनपद में अलर्ट जारी कर दिया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जिला स्तर की टीम को अपने कार्यालय में बुला लिया व जनपद के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रही। पुलिस ने नगर व आस पास के गांवों में अलर्ट जारी कर नदी किनारे के मकानों को खाली करवा दिया। इसके इतर बरसात से भयूं-गडेरा, कपकोट- पोलिलंग, धरमघर- सनगाढ़, हरसीला-पुडकुनी, गैनाड़- लीली, धरमघर- माजखेत, शामा-नौकौड़ी, शामा-लीती, कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग बंद हो गए। इसके अलावा बिजोरीझाल- ओखलसों, बालीघाट- दोफाड़ मोटर मार्ग भी बंद है।
इससे पहले बुधवार सुबह लगभग चार बजे टिहरी जनपद के अंतर्गत घनसाली के कोट गांव में बादल फटने से मकान ध्वस्त हो गया, जिसके मलबे दबकर में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है।
पहाड़ों में बारिश का कहर जारी: घनसाली में बादल फटने से पूरा परिवार मलबे में दफ़न