अल्मोड़ा : 24 दिसंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज ज्वारनेडी, ब्लॉक- लमगडा, जिला-अल्मोड़ा में इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिवस के अवसर पर लोक संस्कृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उन्हें विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर विद्यालय में इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कुमाऊनी लोकगीतों में नृत्य भी प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया। विद्यालय के कला शिक्षक नरेश चन्द्र द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न ऐपण बनाने की बारीकियाँ सिखायीं।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य दीपिका खोलिया बिनवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनकी जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाने की पहल शुरू की है। प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय में हमें अपनी लोक संस्कृति तथा लोक परंपरा को बचाने का प्रयास करना चाहिए। प्रधानाचार्य द्वारा इन्द्रमणि बडोनी के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला गया। प्रभारी प्रधानाचार्य दीपिका खोलिया बिनवाल ने कहा कि हमें स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिवस के अवसर पर हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तथा कार्मिक सुनील शर्मा, गोकुल जोशी, नरेश चन्द्र, महेश चन्द्र डिमरी, चंद्रभानु प्रकाश लोहनी, भूपाल सिंह, हेमा तिवारी, हंसनाथ प्रसाद, प्रकाश चंद्र उप्रेती, कमल सिंह बिष्ट, पूरन चंद्र सनवाल, नरेंद्र सिंह, तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आनंद बिष्ट उपस्थित रहे। अंत में पूरे विद्यालय परिवार के शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा झोडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉली कार्की, अंजलि बिष्ट, बबीता, कमला, खिला, गौरब बिष्ट, हिमांशु, धीरेन्द्र, दीपक बिष्ट आदि छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्ष 11 के छात्र अंकित बिष्ट ने कुमाउनी भाषा में किया।