उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप की वारदात 12 नवंबर की है। जबकि लड़की 11 नवंबर को ही घर से लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चौथा आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं पांचवां आरोपी नाबालिग है, जिसे पुलिस संरक्षण में लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर को कोतवाली में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है। पुलिस ने धारा 365 में मामला पंजीकृत किया और मामले की छानबीन में जुटी। दूसरे दिन 12 नवंबर को लड़की ताकुला वन विभाग के बैरियर के पास से बरामद हो गई थी। नाबालिग की काउंसलिंग कर पुलिस ने उसे स्वजनों को सौंप दिया।
इसके बाद 17 नवंबर को लड़की के पिता ने फिर से कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ हार्दिक दानू उर्फ हरीश दानू निवासी मंडलसेरा, साजन उर्फ सुमित पुत्र मोहन राम निवासी फल्टनिया, सलमान अहमद पुत्र नूर अहमद निवासी कठायतबाड़ा और एक किशोर ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। नाबालिग बेटी को धमकी दी गई है और पैसे लाने को कहा है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि दोबारा तहरीर मिलने पर आरोपितों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत कई धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। नामजद आरोपित साजन, मोहन और सलमान को आज आरे बाइपास से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि किशोर को पुराना एआरटीओ कार्यालय से संरक्षण में लिया गया है। हार्दिक अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसे पकड़ने को दबिश दे रही है।