PITHORAGARH TUNNEL ACCIDENT-landslide

 PITHORAGARH TUNNEL ACCIDENT: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। भारी वर्षा के चलते पिथौरागढ़ के धारचूला में एलागाड़ के पास एनएचसी की जल विद्युत परियोजना के नुकसान की सूचना है। ताजा जानकारी के अनुसार पहाड़ी टूटने से धारचूला के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी पावर हाउस की भूमिगत टनल का मुहाना बंद हो गया। टनल के मुहाने पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो जाने से टनल के भीतर कार्यरत 19 कार्मिक फंस गए। जिसके बाद आनन फानन में जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर पहुंची और आठ कार्मिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 11 कार्मिक अभी टनल में फंसे हैं। जिन्हें निकालने के लिए प्रयास चल रहे हैं। सभी कार्मिक सुरक्षित हैं और उनसे संपर्क हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को ऐलागाड़ में पहाड़ी दरक गई। इससे भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर एनएचपीसी की टनल के मुहाने पर जमा हो गए। इससे टनल में काम कर रहे 19 कार्मिक फंस गए। कार्मिकों के फंसे होने की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया जिला प्रशासन एवं बीआरओ की तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है। इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है। उन्होंने बताया अब तक 8 कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। 11 बचे हुए कार्मिक भी सुरक्षित हैं। प्रशासन निरंतर संपर्क में बना हुआ है। जिला प्रशासन, बीआरओ, एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं अन्य बचाव दल निरंतर संयुक्त प्रयास कर रहे हैं।

धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि धौलीगंगा पावर हाउस को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। टनल के मुख्य द्वार पर बार- बार आ रहे मलबे को सड़क सुरक्षा संगठन के माध्यम से लगातार हटाया जा रहा है। मौके पर पर्याप्त मशीनरी और सीआईएसएफ, एनडीआरफ तैनात हैं। सुरंग के अंदर किचन और खाने की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है।

सुरक्षित निकाले गए कार्मिकों की सूची

  1. ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ, चन्दर सोनल
  2. डीजी ऑपरेटर, शंकर सिंह
  3. सब-स्टेशन स्टाफ, पूरन बिष्ट
  4. मेंटेनेंस स्टाफ, नवीन कुमार, Er.(M)
  5. प्रेम डुग्ताल(E)
  6. धन राज बहादुर(M)
  7. गगन सिंह धामी(M
  8. सिविल, पी.सी. वर्मा, DM(C)

टनल के अंदर सुरक्षित स्टाफ

  1. ऑपरेशन स्टाफ, ललित मोहन बिष्ट, Er.(M)
  2. सूरज गुरुरानी, TE(M)
  3. विष्णु गुप्ता, JE(E)

ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ

  1. जितेन्द्र सोनल
  2. प्रकाश दुग्ताल
  3. कमलेश धामी
  4. सुनील धामी

मेंटेनेंस स्टाफ

  1. जी. ऑगस्टीन बाबू, DGM(E)
  2. अपूर्बा राय, DM(E)

मेंटेनेंस स्टाफ (कॉन्ट्रैक्ट)

  1. इंदर गुन्जयाल(E)
  2. कैंटीन स्टाफ, बिशन धामी

टनल में फंसे सभी 19 कर्मचारियों को निकाला

अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक टनल में फंसे सभी 19 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया कि प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सुरंग में फंसे सभी 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।