train-from-Surat-to-Kathgodam

देहरादून : लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों को अपने राज्य में वापस लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो जारी कर बताया कि गुजरात के सूरत शहर में फंसे कुमाऊं मंडल के विभिन्न स्थानों (अल्मोड़ा-119, बागेश्वर-291, चम्पावत-06, हल्द्वानी-462, नैनीताल-48, पिथौरागढ़-254, रानीखेत-04, ऊधमसिंहनगर-16) के लगभग 1200 प्रवासियों को वापस लाने के लिए सोमवार 11 मई को प्रात: 4 बजे सूरत से काठगोदाम के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी प्रकार गढ़वाल मंडल के यात्रियों के लिए 12 मई को सूरत से स्पेशल ट्रेन चलेगी हरिद्वार के लिए चलेगी. हरिद्वार के लिए चलने वाली ट्रेन का समय शीघ्र बताया जाएगा।

अभी तक करीब 26 हजार  से ज्यादा प्रवासी सकुशल उत्तराखंड लाये गए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रवासियों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, आप सभी को सकुशल उत्तराखंड लाया जाएगा। ट्रेन से वापस लाये जा रहे प्रवासियों के टिकट का पूरा खर्चा, खाने की व्यवस्था भी सरकार कर रही है। पंजीकरण करने वाले हर प्रवासी को व्हाट्सएप औऱ दूसरे माध्यम से ट्रेन का टिकट पहुंचाया जा रहा है।