चम्पावत : ईमानदारी यदि परिवार से मिलती है तो वह समाज में जाकर उजागर होती है। ऐसा ही एक वाकया आज राजकीय इंटर कॉलेज खेतीखान-चंपावत में देखने को मिला। जीआईसी खेतीखान के दसवीं के छात्र नवल को बुधवार को खेतीखान-चम्पावत सड़क में एक पर्स गिरा हुआ मिला। जिसमें सोने के आभूषण (मंगल सूत्र तथा कान के कुण्डल) आदि थे। छात्र नवल ने ईमानदारी का परिचय दे हुए वह पर्स उठाकर स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज सिंह चौहान को सौंप दिया।
प्रधानाचार्य ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ ही ग्राम प्रधान एवं सोशल मीडिया में साझा की। जिसके बाद ग्रुप से मिली जानकारी पर आभूषण स्वामी वैशाली पुत्री नरेश चन्द्र ओली निवासी गोशनी, खेतीखान जनपद चम्पावत ने सामान की पूरी पहचान बताकर विद्यालय के प्रधानाचार्य से उक्त आभूषण प्राप्त कर लिये। खोया हुआ सामान पाकर महिला काफी खुश हुई तथा उन्होंने छात्र की ईमानदारी की प्रशंसा कर उसे उचित इनाम देने की घोषणा की।
छात्र की ईमानदारी की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। विद्यालय परिवार ने प्रार्थना सभा में छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सभी छात्रों को नवल परिध्यानी की तरह ईमानदार बनने की सलाह दी। इस दौरान डा. दिवाकर भटट, दिनेश पनेरू, हरीश चन्द्र, रमेश लाल टम्टा, आलोक वर्मा, सरोज जोशी सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।