Amritsar airport covid positive

Amritsar Airport Covid News: देश में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं उसको देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में हालात बहुत ख़राब होने वाले हैं। आज पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब इटली से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की चार्टेड फ्लाइट में सवार 179 यात्रियों में से 125 लोगों के कोरोना संक्रमित निकल गए। सभी को आइसोलेट किया गया है और उनके सैंपल ओमीक्रोन जांच के लिए भेजे गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अमृतसर के गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इटली से उतरे चार्टर विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है, तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद एयरपोर्ट में हलचल मच गई। सभी यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। उनके सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए हैं।