नई दिल्ली : 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका है। सेना में सीधे कमीशन के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 12वीं पास युवा इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर, 2020 तक है। इस भर्ती प्रक्रिया में 90 पद भरे जाएंगे।
सभी पदों के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। इसके लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।
आवेदक की न्यूनतम आयु 16 साल 6 महीने होनी चाहिए। अधिकतम आयु 19 साल 6 महीने है। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर लॉगिन करें।