arpit-palace-hotel

नई दिल्ली: दिल्ली के करोलबाग में एक होटल में आज सुबह भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 35 लोग घायल बताये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के करीब 4 बजे करोलबाग के गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस के दूसरे फ्लोर में अचानक आग लग गई। उस समय होटल में ज्यादातर लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। जिस वजह से लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिल सका। आग लगने के बाद पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई हैं। होटल के एसी कमरों की खिड़कियां पूरी तरह से पैक थीं, जिस वजह से धुआं बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल पाया। नॉन एसी कमरों में ठहरे कई लोगों में खिडकियों से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त होटल के अंदर कुल 53 लोग थे। मरने वालों में ज्यादातर लोग दिल्ली आए टूरिस्ट व अन्य लोग थे। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है। परन्तु आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।arpit-palace-hotel

दिल्ली सरकार में गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दमकल विभाग से पांच या उससे अधिक मंजिला इमारतों का निरीक्षण करने और एक सप्ताह के भीतर उनके अग्नि सुरक्षा अनुपालन पर एक रिपोर्ट देने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में हुई 17 लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है। वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।