car-accident in muzaffarnagar

हरिद्वार: हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में श्रद्धालुओं से भरी एक इक्को कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में कार सवार 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।

हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में सठेड़ी कट के पास हुआ। हादसे का कारण मारुति इक्को कार टायर फटना बताया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकल कर उपचार के लिए घायलों को मेरठ एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु उत्तर प्रदेश केमेरठ तथा आजमगढ़ जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

जश्न मनाने लैंसडौन गए दोस्तों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल