4-year-old boy mauled to death by dogs

यह एक ऐसी खबर है जो माता-पिता को सावधान और सतर्क करती है। माता-पिता को अपने बच्चों को कभी भी सड़कों पर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। हैदराबाद में एक पिता ने अपने 4 साल के बच्चे का ध्यान नहीं रखा। बच्चा घूमते-घूमते सड़क पर आ गया। यहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बच्चे पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। जब तक परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

वायरल वीडियो में बच्चा अकेले घूमता नजर आ रहा है। तभी आवारा कुत्ते बच्चे की ओर बढ़ते हुए आते हैं और उसे घेर लेते हैं। वीडियो में मासूम को भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है। कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह घटना 19 फरवरी रविवार की है। बच्चे की पहचान बाग अंबरपेट में एरुकुला बस्ती निवासी गंगाधर पुत्र प्रदीप के रूप में हुई। अधिकारियों के मुताबिक, हमला एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के बाहर हुआ, जहां बच्चे के पिता चौकीदार के रूप में काम कर रहे थे। हादसे के दिन पिता अपने दोनों बच्चों को काम पर ले आया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक 4 वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है।

बता दें कि इस दौरान बच्चे ने अपनी जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कुत्तों ने बच्चे को नोंच- नोंच कर मार डाला। इस बात की जानकारी परिवारजनों को लगी तो वह दौड़ते हुए अपने बच्चे के पास पहुंचे। घायल बच्चे को लेकर जब घरवाले अस्पताल गए तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत बता दिया। इस घटना का वीडियो बहुत ही बीभत्स है जिसे शेयर करना उचित नहीं लग रहा है।