Haryana Violence: हरियाणा के गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद आज वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। वहीं हिंसा में मृतकों की संख्या बढकर पांच हो गई। नूंह में हिंसा के बाद देर रात गुरुग्राम के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई। हिंसा प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
हिंसा के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पूरे जिले में धारा-144 लगाकर इंटरनेट सेवा को बुधवार तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। मेवात (नूह) के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और सोनीपत आदि जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। राजस्थान और दिल्ली के जिलों में भी अलर्ट है। गुरुग्राम, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है।
बतादें कि हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद (BHP) द्वारा निकाली जा रही यात्रा को रोकने की कोशिश करने के कारण भड़की हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं मिली।
एसपी नूंह ने बताया कि अब तक इस मामले में 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस तेज़ी से इस मामले पर कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है। लगभग 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं। जिले में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस बल की भी 20 कंपनियां तैनात हैं। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जारी आदेशों का पालन करें और कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में ना लें।
जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इनमें से पुलिसकर्मियों के आठ वाहनों समेत 50 वाहन आग के हवाले कर दिए गए। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कौन इसके पीछे है और क्या अहम कारण है इसका पता जांच के बाद पता लगाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में तनाव बरकरार है। नूंह की हिंसा के मद्देनजर हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे।
मुस्लिम बहुल नूंह जिले में हिंसा के एक दिन बाद, हरियाणा (#Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (#AnilVij) ने सांप्रदायिक झड़पों के पीछे साजिश का संदेह जताया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।
“दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से… pic.twitter.com/Wo0LlmeyeP
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 1, 2023