Colonel-Ashutosh-Sharma

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में शनिवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कर्नल, मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए हैं। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए। हालाँकि इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर का टॉप कमांडर हैदर भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी हंदवाड़ा इलाके के एक घर में छुपे है और आतंकियों ने घर में कुछ लोगों को बंधक बना लिया है। जिसके बाद उन्हें छुड़ाने के लिए सुरक्षा बलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इसमें सेना की 21वीं राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हुए। कर्नल आशुतोष के नेतृत्व में 21वीं राष्ट्रीय रायफल्स के जवानजैसे ही घर के अंदर घुसे तभी घर में मौजूद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने अपनी शहादत देकर घर में बंधक बनाए गए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। शहीद जवानों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश, जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं। कर्नल आशुतोष को कश्मीर में बहादुरी के लिए दो बार वीरता पदक मिल चुका था। कश्मीर में जांबाजी दिखाने वाले श्रेष्ठ कमांडिंग ऑफिसर्स में उनकी गिनती होती थी। मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर का टॉप कमांडर हैदर भी शामिल है।