DA Hike for Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2% की वृद्धि को मंजूरी दे दी। इस संशोधन के साथ डीए 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। यह जानकारी इकोनॉमनिक टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दी गई है।
बता दें कि यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत हुई है। हाल ही में सरकार ने आठवें वेतन आयोग का भी गठन कर दिया है। नए वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 के जनवरी महीने से लागू होने की उम्मीद है।
साल में 2 बार होती है बढ़ोतरी
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। यह बढ़ोतरी छमाही आधार पर होती है। आखिरी वृद्धि जुलाई 2024 में हुई थी, जब महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया था। अब नए फैसले के तहत भत्ते में 2% का इजाफा हुआ है। यह नया DA 1 जनवरी 2025 से लागू होगा, यानी कर्मचारियों को इसका एरियर भी मिलेगा।
करीब 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा
सरकार ने DA को मौजूदा 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया है। यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया, DA में बढ़ोतरी से करीब 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। हालांकि, यह इजाफा बेसिक सैलरी पर निर्भर करता है, इसलिए हर कर्मचारी की सैलरी अलग-अलग बढ़ेगी।
DA बढ़ने से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर दिया जाता है, इसलिए हर कर्मचारी की सैलरी में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं…
अगर किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो 53% डीए के हिसाब से उसे ₹26,500 का महंगाई भत्ता मिलता होगा, लेकिन 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 का डीए मिलेगा। यानी कर्मचारियों की सैलरी में 1 हजार रुपये का इजाफा होगा।
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है, तो पहले उसे 53% DA (10,600 रुपये) मिलता था। अब DA बढ़कर 55% हो गया है, यानी अब उसे 11,000 रुपये मिलेंगे। इसका मतलब हर महीने 400 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
हर साल कितनी बार बढ़ता है DA?
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में। इससे पहले जुलाई 2024 में DA में 3% की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हुआ था।
एरियर कब मिलेगा?
सरकार ने यह फैसला मार्च 2025 में लिया है, लेकिन यह 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च तीन महीने का एरियर भी उनकी सैलरी में जोड़ा जाएगा।
8वां वेतन आयोग कब होगा लागू?
सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दी है. इस आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होने की संभावना है, जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।