उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांडी विकासखंड के मंसूरपुर गाँव से कुसुमखोर घाट की ओर जा रही शवयात्रा में शामिल लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 9 लोगों के मरने की खबर है. मरने वालों में मन्नी अवस्थी, मदन बिहारी, रविंद्र कठेरिया, सियाराम तथा फूल बानो आदि शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम सांडी विकासखंड के मंसूरपुर गाँव के प्रधान सुशील अवस्थी के बेटे सौरभ अवस्थी का हो निधन गया था। शुक्रवार को सौरभ के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लोग कुसुमखोर घाट ले जा रहे थे। तभी रास्ते में शवयात्रा पर अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, शव को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, कई लोगों की मौत