गुजरात, जो अपनी संस्कृति, धरोहर और विकास के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, अब सिनेमा के स्वर्णिम पलों का गवाह बनने जा रहा है। 70वें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के Eka Arena में होगा। यह सिर्फ़ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि सिनेमा, संस्कृति और पर्यटन का अद्भुत संगम होगा।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान और मशहूर फ़िल्ममेकर करण जौहर इस शाम को होस्ट करेंगे, जबकि मंच पर सितारों की चमक बिखेरेंगे राजकुमार राव, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया और अन्य बड़े कलाकार। दर्शकों के लिए यह रात सिर्फ़ ग्लैमर और मनोरंजन का नहीं, बल्कि सिनेमा की यात्रा के सात दशकों का जश्न भी होगी।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुजरात ने हमेशा नवाचार और प्रगति को प्राथमिकता दी है। यह राज्य आज सिर्फ़ उद्योग और पर्यटन का नहीं, बल्कि फ़िल्म और मनोरंजन का भी उभरता हुआ केंद्र है। यहाँ की भौगोलिक विविधता—रण का सफेद रेगिस्तान, गिर के शेर, स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी, पहाड़, जंगल और विस्तृत समुद्र तट—फिल्मकारों को रचनात्मक संभावनाओं का अनूठा कैनवास प्रदान करती है।
गुजरात सरकार ने फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रगतिशील नीतियाँ अपनाई हैं, जिससे यह राज्य ‘सिने-पर्यटन’ का नया गढ़ बनता जा रहा है। पर्यटन सचिव श्री राजेंद्र कुमार (आईएएस) के शब्दों में, “फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स का गुजरात में आयोजन हमारी धरोहर, आधुनिक ढाँचे और सिनेमा के प्रति प्रतिबद्धता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा।”
सात दशकों से सिनेमा की उत्कृष्टता का प्रतीक रही ब्लैक लेडी जब गुजरात में अपने 70 वर्ष पूरे करेगी, तो यह राज्य गर्व से कह सकेगा कि यह सिर्फ़ महापुरुषों और किंवदंतियों की भूमि नहीं, बल्कि अब सिनेमा का भी चमकता सितारा है।