Woman landed in jail using her WhatsApp profile photo: सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर ने एक महिला को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। जी हाँ बंगलूरू पुलिस ने चोरी की आरोपी एक महिला को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर से गिरफ्तार किया है. महिला पर एक घर से आभूषण चोरी का आरोप है। आरोपी महिला उस घर में बतौर घरेलू सहायिका काम करती थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने एक अन्य अपार्टमेंट में भी चोरी की बात कबूल की है। शिकायत में ब्रजेश ने बताया था कि उनकी पत्नी के कीमती आभूषण घर से गायब हो गए हैं। आभूषण एक बैग में रखे थे लेकिन बैग से वे आभूषण गायब हैं।
क्या है मामला?
दरसल बीते साल 30 मार्च को बंगलूरू के दक्षिण पूर्वी इलाके में स्थित पूर्वा फाउंटेन स्कवायर अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में रहने वाले ब्रजेश धामी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ब्रजेश ने शिकायत में बताया था कि उनकी पत्नी के कीमती आभूषण घर से गायब हो गए हैं। आभूषण एक बैग में रखे थे लेकिन बैग से वे आभूषण गायब हैं। ब्रजेश ने घर में काम करने वाली चार पूर्व और मौजूदा घरेलू सहायिकाओं पर शक जताया गया था। हालांकि उस समय पुलिस को पूछताछ में कोई सुराग नहीं मिल सका।
व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगी तस्वीर से हुई गिरफ्तार
अब कई महीनों बाद ब्रजेश के घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर चुकी एक महिला रेणुका ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में एक तस्वीर लगाई थी। इस तस्वीर में रेणुका ने वहीं आभूषण पहने हुए थे, जो ब्रजेश के घर से गायब हुए थे। रेणुका की व्हाट्सएप प्रोफाइल देखकर ब्रजेश ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने रेणुका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल ली। साथ ही उसने उसी अपार्टमेंट में एक अन्य फ्लैट में भी चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।