car-accident-in-eastern-peripheral

ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह करीब सात बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा और तीन छात्रों की मौत हो गई है। जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सरफाबाद गाँव के नजदीक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर खड़ा हुआ था। इसबीच तभी हरियाणा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक कैंटर से टकराकर उसके नीचे घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की छत पूरी तरह उखड़ गई। टक्कर की जोरदार आवाज तथा घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कार को क्रेन से बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में एक छात्रा और 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्रा घम्भीर रूप से घायल हो गई। कार में 3 छात्रो एवं 2 छात्राओं सहित कुल 5 लोग सवार थे।

घायल छात्रा आंचल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परन्तु हालत ज्यदा गंभीर होने पर उसे  दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पांचों ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल तृतीय वर्ष के विद्यार्थी बताये जा रहे हैं। मृतकों के परिवारों को इस दुखद घटना की खबर कर दी गई है। जबकि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में स्थित मोर्चरी में भेज दिये गए है। एक्सप्रेस वे पर खड़े कैंटर के चालक व परिचालक फरार हो गए है।

यह भी पढ़ें:

यमुना एक्सप्रेसवे पर कल हुए हादसे में घायल 10 छात्रों में से 2 की मौत