नई दिल्ली: नितीश सरकार ने शराबबंदी के बाद अब बिहार राज्य में गुटखा, पान मसाले के उत्पादन और बिक्री पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने बिहार में बिकने वाले विभिन्न ब्रांड के पान मसाला बिक्री पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। बताया गया है कि राज्य सरकार को पिछले कुछ वक्त से शिकायत मिल रही थी कि बिहार में जो पान मसाला बिक रहा है, उसमें मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई है, जो कि इसका सेवन करने वालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत खरतनाक है। जिसके बाद ही खाद्य संरक्षा विभाग ने जून से और अगस्त के बीच 20 ब्रांड के पान मसाला के नमूनों की जांच की. जिसके बाद इस बात को सही पाया कि पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट होते हैं, जिसकी वजह से हृदय रोग और अन्य गंभीर किस्म की बीमारियां होती हैं। जिसके बाद अब सरकार ने बिहार में पान मसाले की बिक्री, संरक्षण और उत्पादन पर एक साल तक ले लिए पूरी तरह से रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक जिन ब्रांड के पान मसाला की जांच की गई उनमें रजनीगंधा पान मसाला, पान पराग पान मसाला, बहार पान मसाला, कमला पसंद पान मसाला, राजश्री पान मसाला, राज निवास पान मसाला, सुप्रीम पान पराग पान मसाला, मधु पान मसाला, बाहुबली पान मसाला, रौनक पान मसाला, सिग्नेचर पान मसाला शामिल हैं। राज्य सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार बिहार के लोगों के स्वास्थ्य के भलाई के उद्देश्य से अब पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर एक साल के लिए पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है।
Bihar Government bans manufacture, storage, distribution, transportation or sale of Pan Masala containing magnesium carbonate, in the state. pic.twitter.com/CSVRNKUQKm
— ANI (@ANI) August 30, 2019