Alcohol becomes expensive in Delhi

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के पिछले दो चरणों के दौरान शराब की दुकानों को भी पूरी तरह से बंद रखा गया था। परन्तु 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार ने सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन कराते हुए कई गैर जरुरी सामान कि दुकानों के साथ शराब की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दे दी। जिसके बाद अधिकतर राज्य सरकारों ने अपने राज्य में सोमवार से शराब की दुकाने संचालित करने का आदेश दे दिया। नतीजा यह हुआ कि बीते कई दिनों से शराब पीने को तरस रहे शराबियों ने लॉकडाउन में सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शराब के ठेकों के बाहर जमावड़ा लगा दिया। यह हाल दिल्ली ही नहीं अपितु पूरे देश के ठेकों का रहा। सूचना के मुताबिक सोमवार को पूर्वी दिल्ली में पुलिस को लाठीचार्ज कर कई ठेकों को बंद करना पड़ा।

दिल्ली सरकार ने शराब पर लगाया 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना सेस

सोमवार को शराब के ठेकों में उमड़ी भीड़ के बाद दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान दिल्‍ली शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत ‘स्पेशल कोरोना सेस’ लगाने का फैसला किया है। जिसके बाद दिल्ली में मंगलवार से शराब 70 फीसद महंगी हो गई है। दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार देर रात को इस बारे में आदेश जारी किया गया। हालाँकि इसके बाद भी दिल्ली में शराब की दुकानों के सामने मंगलवार सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई देने लगी है। लोग सुबह साढ़े 5 बजे से लाइनों में लगने शुरू हो गए। दिल्‍ली में सुबह 9 से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें। बतादें कि दिल्ली सरकार के पास अप्रैल में जहां आमतौर पर 3500 करोड़ का राजस्व आता था, वहीं इस बार अप्रैल में केवल 300 करोड़ का राजस्व ही आया है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक दुकानें खोलने की इजाजत दी है।

BRAND NAMEOLD PRICE (750ml)NEW PRICE (750ml)*
Officers Choice Rare290493
McDowells No. 1370629
Royal Stag Premier450765
Royal Challenge450765
8 PM500850
Blenders Pride7501,275
Antiquity9001,530
Black Dog Centenary1,4502,465
100 Pipers Blend2,0003,400
CHIVAS Regal2,8004,760