amul-milk

नई दिल्ली : दिल्ली/एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में आज से अमूल दूध के दाम बढ़ गए हैं। अमूल के नाम से डेयरी उत्पादों का कारोबार करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) लिमिटेड ने मंगलवार से अमूल दूध के सभी छह ब्रांड के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं।

अमूल के दाम बढ़ने के बाद अब आशंका जतायी जा रही है कि डेयरी उत्पादों की अन्य कंपनियां भी जल्द ही दूध के दाम बढ़ा सकती हैं। हालांकि अभी तक अन्य कंपनियों की तरफ से दूध के दाम बढ़ाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। परन्तु अक्सर देखा गया है कि सबसे पहले अमूल दूध के दाम बढ़ते हैं और उसके कुछ समय बाद ही मदर डेयरी व अन्य दुग्ध उत्पाद कम्पनियाँ भी दूध की कीमते बढ़ा देते हैं।