Anil Antony joins BJP

Anil Antony Joins BJP: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के पूर्व संयोजक अनिल एंटनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा।

इस दौरान अनिल एंटनी ने कहा कि एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोग सोचते हैं कि उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है, लेकिन मेरा धर्म ऐसा नहीं है। मेरा धर्म इस देश के लिए काम करना है। अनिल एंटनी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा मानना ​​है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे पास अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के राष्ट्र निर्माण के विजन में योगदान देना मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनका बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं। जब मैंने अनिल एंटनी की साख देखी तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। उनके विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के समान हैं। हमें विश्वास है कि वह बहुत सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे और दक्षिण भारत में बीजेपी के पदचिह्न को बढ़ाने में मदद करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की आलोचना करते हुए सवाल खड़े किए थे। उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कहा था। अनिल ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखा था कि बीजेपी के साथ तमाम मतभेद हैं, लेकिन इसके बावजूद इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी। अनिल एंटनी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया था।  जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी। इसके बाद अनिल एंटनी ने जनवरी में अपने सभी पद छोड़ दिए और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बेटे के बीजेपी में जाने पर क्या बोले कांग्रेस नेता एके एंटनी?

कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी द्वारा भाजपा का दामन थामने के बाद उनके पिता का बयान सामने आया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के निर्णय को गलत बताया। उन्होंने कहा कि अनिल के इस फैसले ने मुझे बहुत आहत किया है। यह बिल्कुल गलत कदम है। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा, भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है। 2014 से देश को अस्थिर करने के प्रयास हो रहे हैं। जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं अपनी आखिरी सांस तक इन प्रयासों के खिलाफ लड़ूंगा। अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी कांग्रेस सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री रहे थे। इसके अलावा वे केरल के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। एके एंटनी का नाम बड़े नेताओं में शुमार रहा है।