सोशल मीडिया के जरिये इन दिनों एक से बढ़कर एक सनसनीखेज कारनामे सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों को लेकर अपने प्यार को पाने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला सीमा हैदर का मामला अभी थमा नहीं था कि इसबीच इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। इस बार भारत की एक महिला अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के लाहौर शहर पहुंची है।
मामला राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी का है। भिवाड़ी के टेरा एलिगेंसी सोसाइटी में रहने वाली 35 साल की अंजू सोशल मीडिया पर दोस्त बने नसरूल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अंजू के पति के पास पहुंची व उससे पूछताछ की। अंजू के पति ने बताया कि वह घूमने के लिए जयपुर गई थी और उसके बाद वो कहां गई इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि अंजू सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित लाहौर में रहने वाले एक युवक से बात किया करती थी और उसी से मिलने के लिए वो पाकिस्तान गई है। लेकिन वो पाकिस्तान कैसे पहुंचे इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
भिवाड़ी के टेरा एडल्ट सोसायटी में रहने वाले अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जबकि पत्नी ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद मूलतः क्रिश्चियन हैं, जबकि अंजू हिंदू। अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। वे साल 2007 से भिवाड़ी में रहते हैं। अरविंद और अंजू के दो बच्चे हैं। 15 साल की एक लड़की और 6 साल का लड़का है। इन दोनों को ही नहीं पता कि उनकी मां पाकिस्तान चली गई है।
क्या कहना है अंजू के पति अरविंद का
अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के लाहौर पहुंची अंजू के पति अरविंद ने मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से जयपुर के लिए निकली। जाने से पहले, मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है। मुझे कल रात फोन कर उसने कहा कि मैं लाहौर में हूं। मुझे नहीं पता कि वो लाहौर क्यों गई है और उसने वीज़ा और अन्य सामान कैसे प्राप्त किया। मैं आमतौर पर अपनी पत्नी के फोन की जांच नहीं करता हूं। यह सीमा हैदर के मामले से जुड़ा नहीं है क्योंकि मेरी पत्नी के पास सभी दस्तावेज थे। उसने मुझे सूचित किया कि वह 2-3 दिनों के भीतर वापस आ जाएगी। मैंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मेरे बच्चे तय करेंगे कि जब मेरी पत्नी वापस लौटेगी तो हम उसके साथ रहेंगे या नहीं। यह पहली बार था जब वो मुझे बताए बिना कहीं गई है। यह धोखा है। मैं उसके माता-पिता को बुलाऊंगा और हम साथ बैठकर आगे उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेंगे। मैं सरकार से अपील करता हूं कि अगर उसके पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं तो उसे वापस आने की अनुमति दी जानी चाहिए।
2-3 साल से संपर्क में थी
SSP भिवाड़ी सुजीत शंकर ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमें पता चला कि यह महिला (अंजू) 2-3 साल से फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान स्थित एक व्यक्ति के संपर्क में थी। उसने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि वह अमृतसर की यात्रा कर रही है, लेकिन वह 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई। हमें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उसने 2020 में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन हमारे पास कोई और जानकारी नहीं है। अंजू ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि वह आज वापस आ जाएगी। प्रथम दृष्टया, यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाता तब तक हम कुछ नहीं कह सकते। चूंकि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है इसलिए हम कोई औपचारिक जांच नहीं करेंगे। पासपोर्ट एक्ट और अन्य अधिनियम हैं, अगर किसी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर पारगमन किया गया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जरूरत पड़ने पर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी
एक महीने तक रहने के लिए वीजा
पाक मीडिया में पाकिस्तान जिला पुलिस अधिकारी (DPO) ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में भारत से महिला अपने प्रेमी से मिलने आई है। यहां एक महीने तक रहने के लिए पूरे दस्तावेज और वीजा है। अंजू का कहना है कि कुलशोइन गांव के नसरुल्लाह (29) के साथ उसकी दोस्ती फेसबुक पर शुरू हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।
#WATCH यहां से जाने से पहले, मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है। मुझे कल रात फोन कर उसने कहा कि मैं लाहौर में हूं। मुझे नहीं पता कि वो लाहौर क्यों गई है और उसने वीज़ा और अन्य सामान कैसे प्राप्त किया। मैं आमतौर पर अपनी पत्नी के फोन की जांच… pic.twitter.com/IPpKIIrEzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023