दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से एक और बड़ी खबर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर गोलाबारी हो रही है, हर तरफ से की गई आतंकियों की घेराबंदी। एक दुखद खबर है कि इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। पुलवामा के पिंगलिना क्षेत्र में दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को हर तरफ से घेर लिया है। रविवार शाम को ये मुठभेड़ शुरु हुई थी। हालाँकि अभी अभी खबर मिली है कि इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया है। इनमे से एक चार दिन पहले हुए पुलवामा अटैक का मास्टर माइंड कामरान बताया जा रहा है।

उत्तराखंड के एक और मेजर वीएस ढौंडियाल शहीद

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में आतंकवादियों के साथ जरी सेना की मुठभेड़ में एक और द्खुद खबर है। इस मुठभेड़ में उत्तराखण्ड देहरादून के एक और मेजर विभूति ढ़ौडियाल शहीद हो गए हैं। देहरादून नेश्विला रोड के डंगवाल मार्ग के रहने वाले 31 वर्षीय मेजर ढौंडियाल तीन बहनों के इकलौते भाई थे। मूल रुप से पौड़ी के रहने वाले मेजर ढौंडियाल की 10 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनके साथ ही इस मुठभेड़ में चार जवान भी शहीद हुए हैं।shahid-mejor-vibhuti-dhaudiyal

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुलवामा के पिंगलिना इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद 55 राष्ट्रीय राइफल्स ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। देर रात करीब 12 बजे से सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हुई, जो सुबह तक चलती रही। इसमें सेना के एक मेजर समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में चारों जवानों ने दम तोड़ दिया। शहीदों में मेजर विभूति ढ़ौडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह थे। एक जवान घायल बताया जा रहा है। सभी शहीद जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई। इस बीच सिक्यॉरिटी फोर्सेज ने आसपास के इलाके को हर तरफ से घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलवामा में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद के मारा गया

पुलवामा के पिंगलिना इलाके में आज हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए हैं। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 4 दिन पहले पुलवामा में CRPF काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद के भी मारा गया है। पुलवामा हमले के चार दिन बाद ही सुरक्षाबलों ने गाजी को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में एक अन्य आतंकवादी भी ढेर किया गया है।

यह भी पढ़ें:

शहीद की अंतिम यात्रा: ….जब तक सूरज चाँद रहेगा मेजर तेरा नाम रहेगा. नारों से गूंज उठा देहरादून