Army chief General Bipin Rawat

नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CoSC) के अध्यक्ष बनाया गया है. वे शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में थल सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं। और इसके सबसे वरिष्ठ सदस्य को अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। इससे पहले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ को मई 2019 में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CoSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने नौसेना प्रमुख सुनील लांबा के सेनानिवृत होने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी।

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमेन के पास तीनों सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है। बतादें कि यह आखिरी बार हैंडओवर समारोह हो रहा है क्योंकि मोदी सरकार ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद के स्थापना की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही भारत के पहले सीडीएस को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।