Army helicopter Rudra crashes in Arunachal Pradesh

Army Chopper Crashes in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। तूतिंग मुख्यालय के पास आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। राहत और बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।हेलिकॉप्टर ने लोअर सियांग जिले के लिकाबली से उड़ान भरी थी और इसमें 2 पायलट समेत 5 लोग सवार थे।

गुवाहाटी में रक्षा विभाग के पीआरओ का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज भारतीय सेना का रुद्र हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। चिंता की बात यह है कि दुर्घटनास्थल काफी दुर्गम इलाके में है। यह इलाका किसी भी सड़क से नहीं जुड़ा हुआ है। ऐसे में रेस्क्यू के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

जिस जगह पर हादसा हुआ है, वह तूतिंग हेडक्वॉर्टर से कुछ दूरी पर है। क्रैश साइट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ी के पास से धुआं उठता देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हुआ है। सर्च ऑपरेशन जारी है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेट ने भारतीय सेना के लिए बनाया है।

बता दें राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, इसमें एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए थे। वहीं, दूसरे पायलट को गंभीर हालत में नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

उससे पहले पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी, स्टाफ समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। सभी की मौत हो गई थी।