bangal election 2021

Assembly Election 2021 Dates Update: पश्चिम बंगाल और केरल समेत चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) की तारीखों का ऐलान हो गया। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बंगाल सहित चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों का एलान करते हुए भरोसा दिलाया है कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होंगे। साथ ही सुरक्षा के भी पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक मतदान होगा और 2 मई को नतीजों का एलान होगा। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। वहीँ असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे। जबकि तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक-एक चरण में ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। चुनावों के एलान के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

बंगाल में पहला चरण 27 मार्च को, दूसरा चरण 1 अप्रैल को, तीसरा चरण 6 अप्रैल को, चौथा चरण 10 अप्रैल को, पांचवां चरण 17 अप्रैल को, छठा चरण 22 अप्रैल को, सातवां चरण 26 अप्रैल को, जवकि आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। असम में प्रथम चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 01 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 06 अप्रैल को होगा। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होंगे। सभी राज्यों में 2 मई को मतगणना होगी।

राज्‍यचरणसीटेंपरिणाम
पश्चिम  बंगाल82942 मई
असम31262 मई
तमिलनाडु12342 मई
केरल11402 मई
पुडुचेरी1302 मई