ग्रेटर नोएडा : ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के सबसे बड़े शो “ऑटो एक्सपो- द मोटर शो 2020 का आगाज 7 फरवरी 2020 से नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है। आयोजकों द्वारा सुरक्षा सहित इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालाँकि ऑटो एक्सपो 2020 का उद्घाटन 6 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। परन्तु 12 फरवरी तक चलने वाला ऑटो एक्सपो आम पब्लिक के लिए 7 फरवरी को खुलेगा। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स द्वारा आयोजित यह ऑटो एक्सपो शो नये जमाने की एडवांस टेक्नोलॉजी का गवाह बनेगा। यह जानकारी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ट्रेड फेयर ग्रुप के को-चेयरमैन व मारूति सुजुकी कॉपरेरेट कम्यूनिकेशंस के वाइस प्रेसिडेंट संजीव हांडा ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस बार शो में बीएस-6 मॉडल की गाड़ियों को ही प्रदर्शित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड तकनीक के साथ र्वल्ड मोबिलिटी पर फोकस किया जाएगा।
संजीव हांडा ने बताया कि 5 फरवरी को विशेष मीडिया प्रीव्यू के साथ ऑटो एक्सपो 2020 शुरू हो जाएगा। शुरू के दो दिन 5-6 फरवरी को सिर्फ मीडिया, बिजनेसमैन व विशेष अतिथि को इंट्री दी जाएगी. 7 फरवरी से यह शो आम पब्लिक के लिए खुलेगा। हालांकि 7 फरवरी को 18 साल से कम उम्र के बच्चों की नो इंट्री रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार टू व्हीलर, फोर व्हीलर और कमर्शियल वाहन निर्माता सहित लगभग 104 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिनमें टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियों की संख्या 36 है। ऑटो एक्सपो 2020 में विभिन्न श्रेणी के 70 वाहनों की लांचिंग की जाएगी। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त नई नवेली गाड़ियों से लाइट व साउंड के बीच पर्दा उठेगा। इस बार एक्सपो मार्ट के 4 गेट (गेट न. 1,2,3,5) कहे रहेंगे. ऑटो एक्सपो के इस संस्करण की थीम है- ‘एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी’, जो भविष्य लिए अधिक सुरक्षित, अधिक स्वच्छ, कनेक्टेड, बीस्पोक और शेयर्ड मोबिलिटी की प्रौद्योगिकी, क्षमता के संदेश और उद्योग के लक्ष्य को प्रतिबिंबित करती है।