jamaat-e-islami

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर सरकार ने प्रतिबंध लगाने के बाद अब उनके खाते सील करते हुए उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया है। यही नहीं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के चलते संगठन के कई नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक जमात-ए-इस्लामी संगठन के करीब 70 बैंक अकाउंट्स को सील कर दिया गया है।

इससे पहले कल सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर की कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर सरकार ने 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। उनके बाद आज शनिवार को भी जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस कट्टरपंथी संगठन से जुड़े कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। और इसकी संपत्तियां जब्त कर दी हैं। अब तक छापेमारी में 52 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस संगठन के पास 4 हजार 5 सौ  करोड़ रुपये की संपत्ति होने का अनुमान है। यह संगठन कश्मीर घाटी में 400 स्कूल, 350 मस्जिदें और 1000 सेमिनरी चलाता है।

यह भी पढ़ें:

अभिनन्दन की वतन वापसी, पूरे देश में ख़ुशी की लहर