dantewada-attack

छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला कर दिया है। इस हमले में दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में विधायक का ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। दंतेवाड़ा जिला, छत्तीसगढ़ की संवेदनशील बस्तर लोकसभा का हिस्सा है। जहाँ 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया है। हमला इतना जोरदार था कि बुलेटप्रूफ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। विधायक के काफिले को उस समय निशाना बनाया गया जब वह चुनाव-प्रचार कर लौट रहे थे। सूत्रों के मुताबिक सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैण्डमाइन्स के ऊपर से उनकी बुलेट प्रूफ गाड़ी गुजरी और एक जोरदार विस्फोट के साथ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हमले के बाद इलाके में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीमों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।