इसी महीने 7 अगस्त को ‘आकासा’ एयरलाइन की शुरुआत करने वाले दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निधन से उद्योग जगत हैरान रह गया। राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया।
5 हजार रुपए से 43.39 हजार करोड़ रुपए का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी।
झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।
झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है। जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते हैं, झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते हैं।
राकेश झुनझुनवाला ने इसी साल फरवरी में सीआईआई के कार्यक्रम में कहा था कि मौसम, मौत और मार्केट के बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। कब मौसम बदल जाए, कब मौत आ जाए और कब मार्केट की चाल बदल जाए, ये कोई नहीं कह सकता। वैसे कार्यक्रम में झुनझुनवाला ने एक और ‘म’ की भी बात की थी जिसके बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता। वह थी ‘महिला’। यानी ‘मौसम, मौत, मार्केट और महिला’ के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा था कि ‘मार्केट एक महिला की तरह है, हमेशा प्रभावशाली, रहस्यमय, अनिश्चित और नाजुक। आप कभी भी किसी महिला पर वर्चस्व नहीं बना सकते और इसी तरह आप कभी भी मार्केट पर हावी नहीं हो सकते। स्टॉक मार्केट का कोई किंग नहीं होता।