atari-bagha-border-abhinandan

नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के स्वागत में भारत-पाकिस्तान की अटारी-वाघा बॉर्डर पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। जैसा कि कल से खबर आ रही थी कि पाकिस्तान आज सुबह 10 बजे तक विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान बाघा बॉर्डर के रास्ते स्वदेश भेज देगा। इसीलिए अटारी-बाघा बॉर्डर पर सुबह से ही हजारों लोग विंग कमांडर अभिनंदन के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि अभी उनकी रिहाई में थोड़ा वक्त लग रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वे 4.00 बजे तक यहाँ पहुँच सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय उच्चायुक्त को सौंप दिया है। वह अटारी के रास्ते भारत आएंगे।

यह भी पढ़ें:

आखिकार झुक गया पाक, कल स्वदेश लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन