BIGG BOSS WINNER MC STAN

MC Stan became the winner of Bigg Boss 16: कलर्स चैनल पिचले 19 हफ्तों से चल रहे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले रविवार देर रात खत्म हो गया है। इसके साथ ही Bigg Boss 16 के विजेता का ऐलान हो गया है। रैपर एमसी स्टैन ने ट्रॉफी के प्रबल दावेदार माने जा रहे शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी को पीछे छोड़ते हुए बॉस के 16वें सीजन का ताज अपने नाम कर लिया है। बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के विजेता एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं।

इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं। टॉप 5 में सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए थे। उसके बाद बारी आई अर्चना गौतम की और उनके बाद प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले रविवार शाम सात बजे शुरू हुआ था और लगभग साढ़े पांच घंटे चला। माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की विजेता हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर भी पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 16 के विनर प्रियंका या शिव ठाकरे में से कोई एक बनेगा । परन्तु एमसी स्टैन ने सारे कयास दरकिनार करते हुए बिग बॉस सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है ।

कौन हैं एमसी स्टैन

23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। उन्हें रैपर बनने का बचपन से शौक था। यही वजह है कि एमसी स्टैन ने महज 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कव्वाली और गाने गए। उन्होंने धीरे-धीरे रैप की ओर रुचि बढ़ाई। एमसी स्टैन न केवल शानदार रैपर हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी हैं। एमसी स्टैन को असली पहचान ‘वाटा’ गाने से मिली थी। उनका यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था। एमसी स्टैन खुद को बस्ती का हस्ती कहते हैं। वह गरीब परिवार से आते है। उन्होंने खुद को रैपर के तौर पर स्टैबलिश किया। उनके पिता पुलिस में हैं। तो अक्सर वह अपनी गर्लफ्रेंड के चलते भी खूब सुर्खियों में रहे। स्टैन की गर्लफ्रेंड का नाम बूबा है जिनके साथ उनकी शो में बात भी करवाई गई थी। सलमान खान भी स्टैन को अक्सर बूबा का नाम लेकर छेड़ते थे।