भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित

BJP Suspends Nupur Sharma: बीजेपी हाईकमान ने रविवार को एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर एक विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी।

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक बयान दिया। इस बयान को विवादित मानकर कई लोग इसका विरोध करने लगे। विरोध इस कदर हुआ कि यह हिंसा में बदल गया। नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने और दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में 3 एफआईआर भी दर्ज हुई। सभी मामलों में मुस्लिम भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए गए हैं।

मामला इस कदर तूल पकड़ने लगा कि बीजेपी को सामने आकर ये सफाई देनी पड़ी कि वो इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती है। इसके बावजूद आलोचनाओं का दौर खत्म न होता देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल दोनों को ही सस्पेंड कर दिया है।Nupur Sharma suspended from party for 6 years

इससे पहले बीजेपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर नूपुर शर्मा के बयान से दूरी बना ली थी और स्पष्ट किया था कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। इसके साथ ही बीजेपी ने कहा था कि वो ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करती जो दूसरे धर्म का अपमान करता है।

बीजेपी ने कहा था कि “बीजेपी ऐसी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती है।”

पार्टी ने दिल्ली मीडिया के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से यह कहते हुए निष्कासित कर दिया कि सोशल मीडिया पर उनके विचार सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ते हैं और इसकी मौलिक मान्यताओं का उल्लंघन करते हैं। दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के एक पत्र में कहा गया है कि आपकी प्राथमिक सदस्यता तुरंत समाप्त कर दी जाती है और आपको पार्टी से निकाला जाता है।