Blast in cracker factory in Chapra

रविवार दोपहर को बिहार का छपरा के धमाके से दहल उठा, धमाका इतना तेज था कि आसपास मकान भी दहल उठे। घटना छपरा के खोदाईबाग गांव की है जहाँ एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।

विस्फोट होने से तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। ये धमाका इतना जोरदार था कि करीब 3 किमी तक इसकी आवाज सुनी गई है। खोदाईबाग गांव में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट कर गया। इसके बाद पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी। देखते ही देखते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई। बिल्डिंग में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। घटना वाली जगह पर घेराबंदी कर दी गई है।  अभी भी कई लोग बिल्डिंग में दबे हुए हैं। ‌राहत बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में पटाखा बनाने की यह फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी।