हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबी कोल्ट्रेन का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में रॉबी कोल्ट्रेन ने अपने जीवन की आखिरी सांस ली है। कोल्ट्रेन के निधन से दुनिया भर के फिल्म उद्योग में शोक की लहर है। हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में कोल्ट्रेन के जरिए निभाया गया हैग्रिड का किरदार काफी चर्चा का विषय बना था। दर्शकों को ये कैरेक्टर काफी पसंद आया था। साथ ही क्रिटिक्स ने भी स्कॉटिश अभिनेता कोल्ट्रेन की कमाल की एक्टिंग की काफी सराहना की थी।
वे बीते कुछ दिनों से काफी बीमार थे।स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में शुक्रवार को उनका निधन हुआ। ‘हैरी पॉटर’ के अलावा वह आईटीवी के जासूसी ड्रामा ‘क्रैकर’ और जेम्स बॉन्ड की फिल्मों ‘गोल्डनआई’ और ‘द वर्ल्ड इज नॉट इनफ’ जैसी अच्छी फिल्मों में भी किरदार कर चुके हैं।
हैरी पॉटर की लेखक जेके रोलिंग ने एक्टर रॉबी कोलट्रन को श्रद्धांजलि दी। रोलिंग ने ट्विटर पर कोलट्रन के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं रॉबी की तरह फिर कभी किसी को दूर से नहीं जान पाउंगी। वह एक अविश्वसनीय प्रतिभा थे, पूरी तरह से बंद और मैं उन्हें जानने, उनके साथ काम करने और उनके साथ हंसने के लिए भाग्यशाली थी। मैं उनके परिवार के लिए अपना प्यार और गहरी संवेदना भेजती हूं। अभिनेता स्टीफन फ्राई ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा – ‘एक अभिनेता के रूप में उनके पास शानदार कॉमेडी से लेकर हार्ड-एज ड्रामा तक इतनी रेंज और गहराई थी। मुझे लगता है कि उनकी सभी भूमिकाओं में से मेरी पसंदीदा क्रैकर में फिट्ज थी।’ उन्होंने आगे लिखा -‘रॉबी कोल्ट्रन, स्कॉटिश मनोरंजन के दिग्गज-आप बहुत याद आएंगे’।
रॉबी कोल्ट्रेन साल 1990 के दशक की क्रैकर नाम की सीरीज से लाइमलाइट में आए थे। इस सीरीज में उन्होंने एक जासूस का रोल निभाया था. इसके लिए उन्हें ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवार्ड्स (BAFTA) में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। ‘हैरी पॉटर’ के अलावा वह आईटीवी के जासूसी ड्रामा ‘क्रैकर’ और जेम्स बॉन्ड की फिल्मों ‘गोल्डनआई’ और ‘द वर्ल्ड इज नॉट इनफ’ जैसी अच्छी फिल्मों में भी किरदार कर चुके हैं । हैरी पॉटर की तो इस सीरीज में रॉबी ने हैग्रिड की भूमिका निभाई थी। इस रोल के बाद दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ था।