up-board-2020-toppers

UP Board Result 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज हाईस्कूल (10वीं) तथा इंटर (12वीं) कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड के परिणाम जारी करने में देरी हुई है। इस बार हाईस्कूल में बड़ौत (बागपत) की रिया जैन ने प्रदेश में 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट में भी बड़ौत के ही अनुराग मलिक ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। बड़ी बात यह है कि दोनों ही टॉपर बागपत जिले के एक ही स्कूल के स्टूडेंट हैं। दोनों ही टॉपर बागपत जिले के बड़ौत स्थित श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट हैं। हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन आगे चलकर प्रोफेसर (टीचर) बनकर बच्चों में शिक्षा की अलख जगाना चाहती हैं, तो वहीं 12वीं में टॉप करने वाले अनुराग मलिक भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं। पिछले साल भी इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली तनु तोमर इसी स्कूल की स्टूडेंट थीं।

इस बार यूपी बोर्ड के 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 12वीं में 81.96 प्रतिशत लड़कियां और 68.88 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. 12वीं में बागपत के अनुराग मलिक ने 97 % अंकों के साथ टॉप किया है।

यूपी बोर्ड 2020 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किया गया।

10th-12th topper up board 2020

यह भी पढ़ें:

योगी सरकार का बड़ा ऐलान : यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा एक लाख रुपये, लैपटॉप तथा घर तक पक्की सड़क