BoycottTanishq

Tanishq : टाटा ग्रुप के मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने फेस्टिवल सीजन से पहले अपने ज्वेलरी प्रोडक्ट्स की प्रमोशन के लिए एक नया विज्ञापन जारी किया था। जिस पर सोशल मीडिया में बबाल मच गया। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में #BoycottTanishq ट्रेंड शुरू कर दिया। जिसके बाद तनिष्क को यह विज्ञापन वापस लेना पड़ा। आपको हम बताते हैं कि इस विज्ञापन में ऐसा क्या है? दरअसल तनिष्क द्वारा जारी 45 सेकंड के इस वीडियो विज्ञापन में एक हिंदू लड़की को दिखाया गया है, जिसकी शादी मुस्लिम परिवार में हुई है। वीडियो में इस महिला की गोदभराई यानि Baby Shower का फंक्शन दिखाया गया है। जहाँ मुस्लिम परिवार हिंदू रिवाज को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के रस्मो-रिवाज हिंदू धर्म के हिसाब से करता है। विज्ञापन के अंत में गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?” वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

परन्तु कुछ लोगों को यह विज्ञापन पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया है। जिसके बाद ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ #BoycottTanishq मुहिम शुरू हो गई। विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया है। विवादित विज्ञापन वापस लेने के साथ ही कंपनी ने ट्विटर पर सफाई भी दी है। तनिष्क ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसके एकत्वम (एकता) अभियान के पीछे का विचार इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, स्थानीय समुदायों और परिवारों को एक साथ आकर जश्न मनाने के लिए प्रेरित करना था।  हम जनता की भावनाओं के आहत होने से दुखी हैं। अनजाने में हुई इस गलती के लिए हमें खेद है। हम जनता की भावनाओं का आदर करने के साथ अपने कर्मचारियों, भागीदारों और स्टोर कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए इस विज्ञापन को वापस ले रहे हैं।’

मशहूर लेखक चेतन भगत ने किया तनिष्क को सपोर्ट

हालाँकि कई लोग इस विज्ञापन के सपोर्ट में भी ट्विटर का लिख रहे हैं। मशहूर लेखक चेतन भगत ने तनिष्क को सपोर्ट किया है और उन्हें मज़बूत रहने की सलाह दी है। चेतन भगत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तनिष्क के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम में से कुछ लोग हर दिन ट्रोलिंग के साथ जीते हैं। अगर आप जानते हैं कि आप सही हैं, लोगों के भरोसे की कपंनी के रूप में मे, तो मज़बूत रहें। इन बुलीज़ को भारत की एकता, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को रौंदने का मौका न दें। एक बयान दें और विज्ञापन के बनाए रखे। मज़बूत रहें, भारतीय रहें’।