British Prime Minister Liz Truss resigns : कई दिनों से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बना हुआ था। आखिरकार गुरुवार को पीएम लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल केवल डेढ़ महीने रहा। इससे पहले भारत मूल की गृहमत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। ब्रेवरमैन ने भारतीयों के प्रति विवादित बयान दिया था।
अब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि लिज ट्रस ने पीएम रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे। लेकिन जल्द ही इन फैसलों को सरकार ने वापस ले लिया। चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका ये बड़ा वादा था कि टैक्स कटौती की जाएगी। लेकिन उन्होंने अपने उसी फैसले को वापल ले लिया जिस वजह से पार्टी के अंदर ही कई लोग नाराज हो गए और ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया।
अब क्योंकि लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, ब्रिटेन की राजनीति में अगला कदम क्या रहेगा, इस पर सभी की नजर है । अभी प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक को एक बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वे हाल ही में ट्रस से चुनाव जरूर हारे थे, लेकिन मुकाबला कड़ा रहा था, ऐसे में उन्हें ये बड़ा पद दिया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर पार्टी का ही एक खेमा एक बार फिर बोरिस जॉनसन को भी पीएम बनता देखना चाहता है। उन्हें वैसे भी एक मजबूत और ऐतिहासिक जनादेश मिला था। फिलहाल ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कौन बनेगा अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।