BSF soldiers baked papad on hot sand in Bikaner

Weather Update: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

गर्मी का सबसे ज्यादा कहर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। तेज गर्मी और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। इस बीच एक वीडियो में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को गर्म तपती रेत पर पापड़ सेंकते हुए देखा गया। रेत इतनी गर्म थी कि पापड़ महज कुछ सेंकड में ही पक गया। वायरल वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से लगती भारत-पाक सीमा का बताया जा रहा है।

राजस्थान के बीकानेर में किस तरह की गर्मी पड़ रही है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं। भीषण गर्मी में भी देश की रक्षा के लिए जवान रेतीले रेगिस्तान में डटे हैं। इसी दौरान जवानों ने रेत पर पापड़ सेंके।

इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया और कमजोर लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल की आवश्यकता पर बल दिया। हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों पर स्थित शहरों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को पारा 47।8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और यह देश में सबसे गर्म स्थान रहा।  दिल्ली में, पिछले दिनों की तुलना में तापमान में कुछ गिरावट आई, लेकिन यह सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक रहा।

viral video