bus-accident-kullu

नई दिल्ली:  हिमांचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल्लू से गाड़ागुशैणी जा रही यात्रियों से भरी एक बस बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 30 यात्री घायल बत्ताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 यात्री सवार थे। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

kullu-bus-accident

खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर कुल्‍लू रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:

दर्दनाक हादसा: CISF इंस्पेक्टर की कार खाई में गिरी, परिवार के 6 लोगों की मौत