Captain Amarinder Singh

शनिवार सुबह से संभावना जताई जा रही थी कि शाम को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना इस्तीफा दे सकते हैं। आखिरकार करीब 5 बजे वही हुआ। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल बीएल पुरोहित को पूरे मंत्रिमंडल का भी इस्तीफा सौंपा है। कैप्टन सांसद पत्नी परनीत कौर व बेटे के साथ राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल काे सौंपा।

कैप्टन के भाजपा में जाने की अटकले हैं। कांग्रेस हाईकमान का रुख देख कैप्टन के करीबियों ने भी उनसे दूरी बना ली है । राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर ने कहा- मेरा फैसला आज सुबह हो गया था। मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी सुबह और कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं आज। बात ये है कि ये तीसरी बार हो रहा है पिछले कुछ महीनों में। तीसरी बार दिल्ली बुलाया। मेरे ऊपर कोई शक है कि सरकार चला नहीं सका। मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। 2 महीने में 3 बार आपने असेंबली मेंबर्स को बुला लिया दिल्ली।

कैप्‍टन अमरिंदर स‍िंह ने कहा क‍ि कांग्रेस आलाकमान से बातचीत के तरीके से अपमानित महसूस कर रहे हैं। मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा। हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब विधायकों से मुलाकात हुई है। यही कारण है कि मैंने पद छोड़ने का फैसला किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने जो फैसला किया, वो ठीक है। मैं कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया है।