बिहार में आज विधानसभा के विशेष सत्र से पहले सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल के दो नेताओं के ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है। बिहार विधानसभा के 2 दिनों का विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। आज विधानसभा में महागठबंधन सरकार पहली बार विश्वासमत हासिल करेगी। वहीं, 25 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इससे पहले बिहार में आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई छापेमारी की खबर आ रही है।
आरजेडी के कोषाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई की टीमें मौजूद हैं। राजद ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसी कार्रवाई करवा रही है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार देने से जुड़ा है।
उधर, खनन घोटाला मामले में दिल्ली, झारखंड और तमिलनाडु समेत देश में 17 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें छापे की कार्रवाई कर रही हैं। दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे।
सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई। इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी।
सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी। ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी।
Bihar | Raids by a Central Agency are underway at the residence of RJD MLC Sunil Singh, in Patna. More details awaited pic.twitter.com/TyQsy9khaL
— ANI (@ANI) August 24, 2022