सीबीआई ने सहायक अभियंता (सिविल) के पद हेतु  प्रश्न पत्र को कथित रूप से  लीक करने के संबंध में एक निजी व्यक्ति एवं अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के अज्ञात कर्मियों  के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

सीबीआई  ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर एवं इसके अतिरिक्त भारत सरकार की अधिसूचना के पश्चात, एपीपीएससी (APPSC) द्वारा सहायक अभियंता (सिविल) के पद हेतु  26 और 27 अगस्त 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व  प्रश्न पत्र को लीक करने  के आरोप पर ईटानगर पुलिस स्टेशन के मामला संख्या-229, दिनांक 10.09.2022 के आधार पर ईटानगर स्थित कोचिंग संस्थान के निजी व्यक्ति तथा अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के अज्ञात कर्मियों के विरुद्ध दर्ज मामला, तदनुसार एसआईसी (सतर्कता) पुलिस स्टेशन, ईटानगर की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट संख्या- 11/2022, दिनांक 27.09.2022 की जांच  को स्थानांतरित करने हेतु भारत सरकार की अधिसूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया| शिकायतकर्ता (उम्मीदवार) ने आरोप लगाया कि उक्त परीक्षा हेतु आरोपी (एक संस्था का शिक्षक) के पास प्रश्न पत्र थे जिसे उसने एपीपीएससी के अज्ञात कर्मियों  की मिलीभगत से लीक कर दिया। आगे की जांच हेतु  सीबीआई की एक टीम ईटानगर पहुंच गई है।

मिताली चंदोला