Artists made 21 feet long painting in Patna in view of Chhath Mahaparva

Chhath Puja 2022: मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में कार्तिक शुक्ल के षष्ठी को मनाया जाने वाला छठ पूजा का महापर्व इस साल 28 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है। और 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। सबसे कठिन व्रतों में से एक यह व्रत संतान की लंबी उम्र, उसके स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य, दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना के लिए रखा जाता है। इस दौरान व्रती चौबीस घंटो से अधिक समय तक निर्जल व्रत रखता है। चार दिनों वाला छठ महापर्व नहाय-खाय से आरंभ होता है और खरना के पश्चात व्रत शुरू किया जाता है।

छठ महापर्व को लेकर बिहार की राजधानी पटना में तैयारियां जोरों पर हैं। छठ महापर्व के मद्देनज़र कलाकारों और छात्रों ने पटना में 21 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी पेंटिंग बनाई। एक छात्रा ने बताया, “इस पेंटिंग में प्रामाणिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है, हमने इसे हल्दी और फैब्रिक पेंट से बनाया है। इस पेंटिंग को हमने कॉटन के कपड़े पर बनाया है।”

डॉ वी पांडे, प्रो वीसी, एमिटी यूनिवर्सिटी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस त्योहार का संदेश दुनिया तक पहुंचे। हम इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जमा करेंगे ताकि हर कोई इसके बारे और जानें