Chief Minister Trivendra greets laborers on International Labor Day

“अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” पर सभी श्रमिक भाइयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। किसी भी राष्ट्र की तरक्की, उस राष्ट्र के कामगारों पर निर्भर होती है। राज्य में श्रम कानूनों का सही प्रवर्तन करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है तथा श्रमिकों के कल्याण हेतु नित नवीन योजनाओं पर अमल प्रभावी ढ़ंग से लागू किए जाने को सतत् प्रयत्नशील है। वर्तमान में कोरोना वायरस (COVID-19) के इस वैश्विक संकट में श्रमिक भाइयों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार ने ऐसे संकट के समय श्रमिक भाइयों को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की कोशिश की है। हमारा प्रयास है कि सभी सावधानियां बरतते हुए यथासंभव आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाए ताकि श्रमिकों को पुनः रोजगार मिल सके।