ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के चिटेहरा गाँव के सैनिक विनोद भाटी के शहीद होने की दुखद खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिटेहरा गाँव के फौजी विनोद भाटी पुत्र जयचंद भाटी सियाचीन बॉर्डर पर बर्फ के नीचे दबकर शहीद हो गए गई। 32 वर्षीय विनोद भाटी के शहीद होने की खबर से पूरे गाँव में मातम पसर गया है।
ITBP पिथौरागढ़ के जवान विनोद भाटी वर्तमान में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। शहीद के पार्थिव शरीर के हेलीकॉप्टर से शाम 4 बजे तक उनके पैत्रिक गाँव पहुंचने की सूचना है। फौजी की मौत बर्फ मे दबकर होने से बताई जा रही है। शहीद विनोद भाटी के दो छोटे बच्चे है।
यह भी पढ़ें:
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार, धमाके में 1 की मौत तथा 32 घायल