rahul gandhi corona positive

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23,686  नए मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसबीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा है, जो लोग उनके संपर्क में आएं हों वो भी टेस्ट कर लें।

इसके अलावा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सीएम केजरीवाल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सुनीता केजरीवाल ने भी खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। इससे पहले कल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

यह भी पढ़ें:

योगी सरकार का फैसला: अब पूरे यूपी में शनिवार और रविवार को लगेगा लॉकडाउन, कई जिलों में हर रोज रहेगा नाईट कर्फ्यू