coronavirus-covid-19

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,543 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 62 लोगों की जान गई है। जिसके बाद अब देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 29  हजार के पार पहुँच चुका है। भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार अब तक देश में 29,435 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 934 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है। वहीँ करीब 6,869 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8,590 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहाँ अब तक 3,548 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहाँ अबतक 3108 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। यहाँ देखें किस राज्यन में COVID-19 के कितने मामले सामने आए हैं।

S. No.  States  ConfirmedCuredDeath
1Maharashtra85901282369
2Gujarat3548394162
3Delhi310887754
4Rajasthan226266946
5MP2168302110
6UP195533531
7Tamil Nadu1937110124
8Andhra118323531
9Telengana100432126
10West Bengal69710920
11J&K5461647
12Karnataka51219320
13Kerala4813554
14Bihar345572
15Punjab3137118
16Haryana2961833
17Odisha118371
18Jharkhand82133
19Uttarakhand51330
20Chandigarh40170
21Himachal40221
22Chhattisgarh37320
23Assam36271
24Andaman33110
25Ladakh20140
26Meghalaya1201
27Puducherry830
28Goa770
29Manipur220
30Tripura220
31Arunach110
32Mizoram100
Total confirmed cases294356869934